अवैध यूरिया और डी ए पी बिक्री करते 3 दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कम्प।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र- ब्लॉक क्षेत्र के बीडर गांव में तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने आज रविवार की शाम चौराहे के समीप दो किराने के दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।जांच में तहसीलदार ने भारी मात्रा में प्रतिबन्धित 60 बोरा इफको यूरिया व 6 बोरी डीएपी बरामद किया।
तहसीलदार ने माल को सीज करते हुए दुकानदार स्वामियों की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया।तहसीलदार ने कहा कि किसी भी दशा में बरामद माल की बिक्री ना हो ।तहसीलदार की कार्रवाई से हड़कंप मच गया और बीडर चौराहे पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी।
तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि गोपनीय सूचना पर संदीप पटेल व अजित कुमार के दुकान पर छापेमारी की गई जहाँ से उक्त माल बरामद हुआ।संदीप कुमार के दुकान से 30 बोरी इफको की यूरिया वहीं अजित कुमार के दुकान से 30 बोरी यूरिया समेत डीएपी बरामद की गई है।बोरियों को सीज करते हुए संबंधितों को ही सुपर्द कर दिया गया है।
आगे जांच जिला कृषि अधिकारी करेंगे,इसके बाद हरखमन के खाद बीज का दुकानदार के बन्द कर कही चले जाने की दशा में सील की कार्रवाई की जा रही थी।खबर लिखे जाने तक प्रक्रिया जारी थी।इस दौरान नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या ,कोतवाली के एसआई रामबच्चन यादव मय फोर्स मौजूद रहें।वहीं ग्राम प्रधान नारद पटेल ,मौजूद रहें।