मुख्य समाचार
35 लाख की अवैध शराब बरामद, असलहा सहित 5 गिरफ्तार।

सोनभद्र– सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
हरियाणा से बिहार जा रही35 लाख रुपए की अबैध शराब के साथ असलहा सहित 5 लोगों को घोरावल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घोरावल थाना क्षेत्र के हड़हीया पहाड़ी के पास दो कंटेनर मे अबैध शराब लेकर तस्कर बिहार जा रहे थे।मुखबिर की सूचना पर घोरावल पुलिस ने हड़हीया पहाड़ी के पास दोनों कंटेनर गाड़ी को रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी के अन्दर 35 लाख रुपए की अबैध शराब के साथ 5 लोग पकड़े गए साथ में असलहा भी मिला है।घोरावल पुलिस सम्बंधित धाराओं में लिखा पढ़ी कर चालान करनें की तैयारी में जुट गई है।