विद्यालय के स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर गैस सिलेंडर की चोरी।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोरियां में स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर गैस सिलेंडर की चोरी का मामला सामने आया है।
आज जब सुबह विद्यालय 10:00 बजे गेट खोल कर प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में प्रवेश किया गया तो यह देखा गया कि स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर बाहर फेंक दी गई है तथा कमरे के अंदर रखा गैस सिलेंडर विद्यालय से गायब पाया गया ।जिसके क्रम में प्रधानाध्यापक महेन्द्र जायसवाल द्वारा ग्राम प्रधान जी एवं पुलिस हेल्प नंबर 100 पर डायल कर मौके पर पुलिस प्रशासन को बुलाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया तथा थाना प्रभारी रायपुर को चोरी की सूचना दी गई।
प्रधानाध्यापक द्वारा यह निवेदन किया गया कि चोरी किए गए सिलेंडर को बरामद कराया जाए तथा भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए थाना प्रभारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया।