मुख्य समाचारस्वास्थ्य
कोरोना अलर्ट सोनभद्र -: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 456 – गांवों तक पहुँचता संक्रमण।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता
सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमणों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। 27 जुलाई को दो बार आये रिपोर्ट में 15 और 20 कुल मिलाकर 35 कोरोना संक्रमितों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है।
- म्योरपुर में पहुँचा संक्रमण –
म्योरपुर थाना में तैनात 1 कांस्टेबल और एक फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है , जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं।म्योरपुर में लिलासी मोड़ स्थित थानाध्यक्ष अजय सिंह के कमरे सहित कमरे वाली गली को सील कर दिया गया है।
वहीं प्रसाशन, स्वास्थ्य विभाग , जिलाधिकारी ने सभी लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का नियमतः पालन, हैंडवास करते रहना, समय- समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु अपील किया है।