कोरोना मरीज व उनके परिवार के लोग घुम रहे बाहर,लोगों मे दहशत।

सोनभद्र– सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में एक सप्ताह के अंदर दो कोरोना पाजिटिव मरीज मिले थे। लेकिन दोनों मरीजो के घर के लोग घर से बाहर घूम रहे हैं। और दोनों मरीजो के घर के अगल बगल की दुकानों को अभी तक बंद नही कराया गया। जिससे वैनी बाजार में भय का माहौल बना हुआ है। दोनों कोरोना पाजिटिव मरीज वैनी अपने घर पर अभी तक रह रहे हैं और क्वारंटीन रहने के बजाए उनके घर के लोग बाहर भीतर घूम रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणो के हस्तक्षेप पर सदर एस डी एम द्वारा मंगलवार के दिन एक मरीज को 108 एम्बुलेंस से जिला हास्पिटल के लिए भेजा गया। वैनी बाजार के लोगों द्वारा बताया गया कि एक कोरोना पाजिटिव मरीज अभी तक अपने घर पर ही है, जिससे भय बना हुआ है। वैनी बाजार के ग्रामीणो द्वारा जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया गया है, कि वैनी में बचे हुए एक कोरोना पाजिटिव मरीज को भी जिला हास्पिटल के लिए भेजवाने की मांग की है। और पुलिस प्रशासन को लगाकर वैनी बाजार में सौ मीटर की एरिया मे दुकानों को बंद करा कर सील कराने की भी मांग किया गया है।