मुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र -: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 485– (दुद्धी,म्योरपुर ब्लाॅक से ज्यादा संक्रमित)

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता
सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमणों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। 28 जुलाई को आये रिपोर्ट में 29 कोरोना संक्रमितों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है।
लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित से क्षेत्र में दहशत है, सीएमओ डॉ0एस0के0 उपाध्याय ने उक्त रिपोर्ट की पुष्टि की।म्योरपुर और दुद्धी ब्लॉक से संक्रमितों का मिलना तेज हो गया है, जिसमें कई चिकित्सक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग जांच में और हॉटस्पाट जगहो को सील करने में जुटी हुई है।
वहीं प्रसाशन, स्वास्थ्य विभाग , जिलाधिकारी ने सभी लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का नियमतः पालन, हैंडवास करते रहना, समय- समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु अपील किया है।