मुख्य समाचार
करंट की चपेट में आने से एक बैल की मौत ,सावधानी के कारण मवेशी स्वामी की बची जान।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली अंतर्गत ग्राम बघाडू अमवार में चेत सिंह पुत्र भैया राम निवासी बघाडू जब दो बैलों के साथ अपने खेतों में जुताई कर रहे थे, पशु स्वामी को अचानक प्यास लगी। और पानी पीने के लिए वह विद्युत पोल के एक्सटेंशन के पास दोनों बैल को खड़ा कर अंदर चले गए , वापस लौट के आने पर एक बैल कीचड़ में गिरकर छटपटा रहा था।
जिस से सावधान होकर उन्होंने विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी और करंट के प्रवाह को खत्म किया, हालांकि बैल की मौत हो चुकी थी।मवेेशी स्वामी के सावधानी के कारण उन्हें कुछ नही हुआ। वही क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा इसका मौके पर जांच सूचना पर किया गया ।