मुख्य समाचार
सर्पदंश की शिकार महिला पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में ग्राम झरईलटोला म्योरपुर निवासी करिश्मा देवी उम्र 27 वर्ष पत्नी सूरजदेव आज खेतों में बोदी (सब्जी) तोड़ने के उद्देश्य से खेतों में पहुंची थी कि छोटे पौधे में छिपे सर्प ने डस लिया।
सर्पदंश के शिकार महिला को परिजनों के द्वारा अफरा तफरी के माहौल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। जहां मौके पर तैनात चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है जहाँ महिला की हालत स्थिर बताई जा रही ।