बभनी-: विजिलेंस विभाग टीम द्वारा छापेमारी से मचा हड़कंप, काटे कई अवैध बिजली कनेक्शन।

उमेश कुमार -सोनप्रभात , बभनी
ब्लॉक संवाददाता बभनी – सोनभद्र ।
- कार्यवाही से दुकानो में मची अफरा तफरी।
बभनी।विकासखंड अंतर्गत आज बभनी बाजार में विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा छापेमारी से बभनी के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया आपको बता दें कि विजलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान दर्जनों कनेक्शन धारियो के लोड अधिक होने पर बिजली आपूर्ति को काट दिया गया वही टीम ने बभनी बाजार में छापेमारी की और आधा दर्जन से अधिक लोगों के कनेक्शन काट दिया गया वही बभनी बाजार में संचालित प्राइवेट अस्पताल बगैर कनेक्शन के संचालित होता मिला।
जिसके पास मौके पर कोई वैध कनेक्शन का कागजात नहीं मिला इसके अतिरिक्त कपड़ा व्यवसाईयो के यहाँ भी कनेक्शन की क्षमता से अधिक लोड मिला। बभनी बाजार स्थित दुकानो में बिजली विभाग की छापेमारी से लोगों में हड़कम्प मच गया।
वही कुछ दुकानो से कपड़ा व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर दुकान का शटर गिरा कर भाग गए।वही एक मकान मालिक के बिल्डिंग में बैंक सहित आधा दर्जनो दुकानो का संचालन हो रहा था जहाँ बिजली विभाग से बिजली चोरी करने वाले लोगो का पोल खुल गया।
जिसमें टीम ने छापेमारी कर एक दर्जन लोगों का अवैध कनेक्शन काट दिया।
विजिलेंस टीम के द्वारा इस कार्यवाही में दिनेश कुमार सिंह रेड पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड फूलचंद सिंह प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल मिर्जापुर सोनभद्र सहित क्षेत्रीय अवर अभियंता बिहारी लाल मौजूद रहे।