मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पीटा, अब तक नही हुई पीड़ित की सुनवाई।

म्योरपुर – सोनभद्र
आशीष गुप्ता- सोनप्रभात
#पूर्व में प्रकाशित खबर –
मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर पीटा, पीड़ित की नही हो रही म्योरपुर थाने में सुनवाई।
- उचित कार्यवाही हेतु ट्विटर के माध्यम से ADG ZONE VARANASI ने किया था निर्देशित, फिर भी नही मिला पीड़ित को न्याय।
- – दो बार एफआईआर दर्ज भी करा चुका है पीड़ित।
- -मामला आदिवासी युवक उत्पीड़न का।

म्योरपुर विकासखण्ड के बघमंदवा निवासी सुनील कुमार पुत्र विनोद पनिका ने म्योरपुर थाने में सूपाचुआ निवासी जगदीश अग्रहरि के खिलाफ चोरी का आरोप लगा मारपीट और मोबाइल छिनने को लेकर एफआईआर दो बार थाने में दे चुका है। इसके साथ ही पूर्व में भी खबर प्रकाशित हो चुकी है।
ADG ZONE VARANASI ने ट्विटर पर भी उक्त मामले में कार्यवाही के आदेश दिए हैं। परन्तु पीड़ित का कोई भी सुनने वाला थाना में नही है। बीते 11 जुलाई से ही कई बार थाने में पीड़ित गुहार लगा चुका है। परन्तु जगदीश अग्रहरि के खिलाफ कोई भी एक्शन पुलिस नही ले रही। साथ ही पीड़ित को मानसिक रूप से गांव में प्रताड़ित भी किया जा रहा है।पीड़ित ने पुनः अपने मामले को उच्चअधिकारियों के संज्ञान में लाकर कार्यवाही हेतु अपील किया है।