मुख्य समाचार
बड़ी खबर -: बृजमोहन सरोज बने रायपुर इंस्पेक्टर, 9 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र बदले।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने देर रात 9 निरीक्षक उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।जिसके क्रम में रामपुर बरकोनियां इंस्पेक्टर बृजमोहन सरोज को रायपुर इंस्पेक्टर बनाया गया है।
मांची इंस्पेक्टर रहे अरविंद यादव को कोन थाने की कमान सौंपी गई है।देवानन्द सिंह यूपी 112 से करमा,अरविंद मिश्रा 112 ,सत्यप्रकाश यादव डीसीआरबी, विरेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से रामपुर बरकोनियां,अभिनव वर्मा बिंढमगंज,रमेश चंद्र प्रभारी रिट सेल , प्रदीप सिंह स्वाट टीम प्रभारी बनाए गए हैं।