बड़ी खबर-: जमीनी विवाद में चार घायल ,एक की मौत।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रामपुर बरकोनियां थाना क्षेत्र के गिरीयां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए तथा एक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
बतादें कि मंगलवार की दोपहर में उड़द के खेत में बैल चले जाने को लेकर एक पक्ष के राधेश्याम उर्फ भुम पुत्र रामनरेश, पप्पू पुत्र रामनरेश,बिमलेश पुत्र रामजन्म,बिरेन्द्र उर्फ बिन्दु पुत्र रामधारी,बहादुर पुत्र रामदूलारे,राजकुमार पुत्र रामजन्म,अर्जुन पुत्र रामनरेश, हीरालाल पूत्र रामसखी,दुसरे पक्ष के मुनीम यादव,महेंद्र यादव,जोगिंदर यादव, हीरालाल यादव के बीच मारपीट हुई है।जिसमें महेंद्र यादव,जोगिंदर यादव,हीरालाल यादव, मुनीम यादव घायल हो गए।
मुनीम यादव को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान रात्रि में मृत्यु हो गई।