gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र -: नगरीय क्षेत्र में दुकानें अब नहीं खुलेंगी, दुकानें खोलने का आदेश वापस- जिलाधिकारी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारस्वास्थ्य

सोनभद्र -: नगरीय क्षेत्र में दुकानें अब नहीं खुलेंगी, दुकानें खोलने का आदेश वापस- जिलाधिकारी।

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष कुमार गुप्ता

  • अग्रीम आदेश तक नगरीय व नगर पंचायत क्षेत्रों की (कन्टेन्टमेंट जोन ) दुकानें बन्द रहेंगी – जिलाधिकारी एस0राजलिंगम।
  • -जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी का बड़ा फैसला।
  • अपडेट – सिर्फ कन्टेन्टमेंट जोन अन्तर्गत दुकानें नहीं खुलेंगी। 

जनपद सोनभद्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते रहने के मद्देनजर सोनभद्र जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बड़ा फैसला लिया है। नगरीय क्षेत्र/ नगर पंचायत के अंतर्गत की सभी दुकाने अग्रीम आदेश तक बंद रहेगी।अग्रीम अपडेट में  सिर्फ कन्टेन्टमेंट जोन अन्तर्गत दुकानें नहीं खुलेंगी इस खबर की पुष्टि हुई है।  

सोनभद्र जिलाधिकारी- एस0राजलिंगम

रॉबर्ट्सगंज के इमिरती कॉलोनी और ब्रह्मनगर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए डीएम ने रोस्टर के अनुसार खुलने वाले दुकानों के आदेश को निरस्त कर दिया है। बुधवार से कन्टेन्टमेंट जोन  के दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

  • – इमिरती कॉलोनी, ब्रह्मनगर कन्टेन्टमेंट जोन घोषित।

जिलाधिकारी एस0राजलिंगम ने कहा कि अग्रीम आदेश तक नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र की (कन्टेन्टमेंट जोन  के दुकान )  सभी दुकानें बंद रहेंगी। पहले पॉजिटिव केसों की समीक्षा के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Click Here To Download Sonprabhat Mobile News Application From Google Play Store.

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close