gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोन प्रभात खबर का असर-: अवैध बालू खनन में लिप्त 8 ट्रैक्टर संयुक्त टीम ने पकड़े। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

सोन प्रभात खबर का असर-: अवैध बालू खनन में लिप्त 8 ट्रैक्टर संयुक्त टीम ने पकड़े।

  • वन विभाग ,पुलिस व राजस्व की टीम ने संयुक्त कार्रवाई।
  • दुद्धी कोतवाली में लगा नेताओं का जमावड़ा, अधिकारियों पर दबाव बनाना शुरू। 
  • बालू खनन से सम्बंधित कार्यवाही हेतु मांग आज के ही लेख में सोनप्रभात ने प्रकाशित किया था। 

इसे भी पढ़ें:-

कोर्गी -पीपरडीह बालू साईड पर ट्रैक्टरों से ढोया जा रहा बालू।

 

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी-सोनभद्र- सोनप्रभात

उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव व डीएफओ एमपी सिंह के निर्देश पर आज शाम राजस्व ,वन व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा| छापेमारी के दौरान कनहर नदी तट पिपरडीह घाट से अवैध खनन में लिप्त 8 ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिए गए। अधिकारियों के टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। टीम के काफी मसक्कत के बाद चालको को ढूंढा गया और ट्रैक्टर कोतवाली लायी गयी।

अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर – फाइल फ़ोटो

उप प्रभागीय अधिकारी मनमोहन मिश्रा ने बताया कि वे विंढमगंज रेंज से गश्त कर लौट रहे थे कि कनहर नदी पुल से ही पिपरडीह में कई की संख्या में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर दिखाई दिए । वे  गुपचुप तरीके से घाट पर पहुँचे और उधर से राजस्व व पुलिस विभाग की टीम भी  मौके पर पहुँच गयी| संयुक्त रूप से 8 ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या व दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे मौजूद रहें। वही कोतवाली पर कार्यवाही को लेकर दबाव बनाने भी भीड़ पहुँची।डीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि अवैध खनन बर्दास्त नहीं है वन मार्ग प्रयोग करने के आरोप में वन विभाग भी प्रभावी कार्रवाई करेगा।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close