gtag('config', 'UA-178504858-1'); विंढमगंज थानाध्यक्ष अभिनव वर्मा ने लोगो में बाटे साइकिल,सोलर लैंप और बांधे रक्षा सूत्र। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विंढमगंज थानाध्यक्ष अभिनव वर्मा ने लोगो में बाटे साइकिल,सोलर लैंप और बांधे रक्षा सूत्र।

विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव / जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज स्थानीय थाने पर आज दोपहर के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में तेज तराक थाना अध्यक्ष अभिनव वर्मा के द्वारा भाई बहन के प्रेम की प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन के शुभअवसर पर जनपद के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में पुलिस की एक अच्छी पहल का नजारा थाना विंढमगंज परिसर में देखने को मिला।

क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्राओं व गरीब बुजुर्ग दिव्यांग ग्रामीणों को थानाध्यक्ष ने रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया व उन छात्राओं व ग्रामीण को साईकिल व सोलर लैम्फ देकर आशीर्वाद दिया और खूब पढने लिखने की आशीर्वाद देकर छात्राओं व ग्रामीणों से अपील किये कि एक रोटी कम खाये लेकिन बेटियों को जरूर पढाये क्योंकि बेटियों के शिक्षा से घर समाज व देश का विकास होगा।

छात्रों में प्रयाग ,चंदन ,ज्योति कुमारी ,अंजली कुमारी, अशोक पासवान, प्रिंस कुमार ,अरविंद पासवान , राजकुमारी, फूल बसिया, इंद्रावती देवी, मन कलिया देवी ,उर्मिला देवी, लाल मनिया देवी, चौधरी देवी, शीला देवी इत्यादि लोगों को सोलर लैंप साइकिल का वितरण किया गया।ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के इस पहल को सराहा।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close