February 23, 2025 10:02 AM

Menu

9 दिसंबर 2022 को होगा HDFC BANK रेनुकूट परिसर रक्तदान शिविर का आयोजन।

संवाददाता:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात

रेनुकूट, 9 Dec 2022 को HDFC BANK परिसर में होने वाले रक्तदान शिविर के लिए श्री प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस उपाधीक्षक को मुख्य अतिथि के लिए उनके कार्यालय जाकर आमंत्रित किया गया और विशिष्ट अतिथि के लिए श्री मनमोहन मिश्रा DFO पिपरी को प्रयास फाउंडेशन के दिलीप दुबे, एच डी एफ सी बैंक के तरफ से रियाज माजिद जावेद अख्तर और इरशाद उपस्थित रहे।



बातचीत के दौरान दिलीप दुबे और रियाज़ ने बताया कि “प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रयास फाउंडेशन और आई.एम. रेणुकूट के सहयोग से बैंक परिसर में रक्तदान शिविर 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमे बैंक कर्मी के साथ साथ सभी नगर वासी भी सम्मिलित होकर रक्क्तदान कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग करे।रक्तदान सभी को अवश्य करना जरूरी होता है क्योंकि हमारे शरीर मे मौजूद आर.बी.सी. का जीवनकाल 120 दिन का ही होता है वो 120 दिन बाद स्वतः नष्ट हो जाता है। आप रक्तदान करके पुण्य के भागी बने और किसी को जिंदगी देने की ख़ुशी का अनुभव करें। हर स्वस्थ महिला पुरुष रक्तदान कर सकते है जिनका उम्र 18 से 65 हो, वजन 45 किलो से अधिक तथा रक्तदान के समय हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 होना चाहिए। पुरुष 90 दिन और महिला 120 दिन के अंतराल पर रक्तदान करना सकते है।”



इस अवसर पर रेनुकूट के सभी नगरवासियो से अपील किया गया कि रक्तदान करके पुण्य के भागी बने।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On