gtag('config', 'UA-178504858-1'); मुंसिफ कोर्ट परिसर अधिवक्ता भवन की चाभी नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि से वापस कराए जाने को उपजिलाधिकारी को सी बी ए अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने लिखा पत्र - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मुंसिफ कोर्ट परिसर अधिवक्ता भवन की चाभी नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि से वापस कराए जाने को उपजिलाधिकारी को सी बी ए अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने लिखा पत्र

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

  • 👉प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री , जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को प्रेषित
  • 👉तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा उक्त भवन का अधिवक्ता हित में हुआ था निर्माण वर्षों बाद नगर पंचायत द्वारा रंगाई पुताई मरम्मत उपरांत चाभी भवन की रख ली गई थी

 

 

दुद्धी सोनभद्र।मुंसिफ कोर्ट परिसर में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा अधिवक्ता हित में भवन का निर्माण जिला अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में हुआ था जिसकी रंगाई पुताई मरम्मत नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि द्वारा करवाई गई थी।तब से उक्त भवन की चाभी नगर पंचायत चेयरमैन के अधीनस्थ थी जबकि अधिवक्ता हित में उक्त भवन का निर्माण कराया गया था ।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव व प्रतिनिधि मंडल ने पत्र द्वारा कहां है कि कई बार उक्त भवन की चाभी प्रदान कराए जाने के संदर्भ में सी बी ए अध्यक्ष ने चेयरमैन से कहा परंतु उनके बातों को अनसुना बार-बार किए जाने को लेकर अंततः उप जिलाधिकारी रमेश कुमार को पत्रांक 56/2021 आज दिनांक 24 जून 2021 को अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मंडल द्वारा उक्त आशय की शिकायती प्रार्थना पत्र से एसडीएम को अवगत कराया।

उक्त भवन से नगर पंचायत से ना कोई वास्ता है और ना ही नगर पंचायत की वह संपत्ति हीं है, जिसे अधिवक्ता हित में बरसात के दिनों में बैठने की समस्या बनी हुई का हवाला देते हुए तत्काल भवन की चाभी चेयरमैन से वापस कराए जाने को पत्र अधिवक्ताओं द्वारा सौंपा गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close