gtag('config', 'UA-178504858-1'); साधन सहकारी समिति नौडिहा में लाखों का घोटाला,शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

साधन सहकारी समिति नौडिहा में लाखों का घोटाला,शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन।

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

अत्यंत नक्सल प्रभावित विकास खण्ड नगवा के साधन सहकारी समिति नौडिहां मे लाखों रुपए के घोटाले की शिकायत करने के बाद भी सम्बंधित अधिकारी मौन साधे हुए हैं।बतादें कि नक्सल प्रभावित मांची थाना क्षेत्र में नौडिहां न्याय पंचायत आता है, और साधन सहकारी समिति मांची मे ही है।उक्त साधन सहकारी समिति का सचिव आसुतोष कुमार भी मांची का ही रहने वाला है।

सचिव के द्वारा किसान ऋण मोचन योजना में बड़े पैमाने पर लूटखसोट की गई है।जो किसान अपना लोन जमा कर दिए थे उनके नाम पर भी लूट की गई है।इसी तरह खाद बीज एवं अन्य योजनाओं में भी गोलमाल किया गया है।

  • क्या कहता है शिकायतकर्ता और क्या मिला जवाब? 

– जब इसकी लिखित शिकायत जिले पर 17 जून 2020 को लोढ़ी विकास भवन स्थित ए.आर .कोआपरेटिव को दिया गया तो उनका कहना था कि सिस्टम ही खराब है। शिकायत कर्ता ने कहा कि ऐसे कब तक चलेगा सर किसी आपरेटर को बुलाकर सिस्टम ठीक करा लिजिए।तब सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि जिस सिस्टम को सोच रहे हैं वह तो ठीक है।शिकायत कर्ता ने पूछा आखिर कौन से सिस्टम की बात कर रहे हैं इस विभाग के सिस्टम तो आप ही हैं।आपके सचिव के द्वारा ऐसे लोगों के नाम से ऋण निकाल लिया गया जो ऋण लिए ही नहीं थे या लिए भी थे तो जमा कर दिए थे।ऐसे में एक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा पूरे सिस्टम के उपर आरोप लगाना यह साबित करता है कि कहीं न कहीं ए.आर.साहब की संलिप्तता को दर्शाता है।

ऐसे में जिलाधिकारी महोदय को संज्ञान लेते हुए जांच कराई जानी चाहिए ताकि सत्यता लोगों के सामने आ सके एवं भ्रष्टाचारियों के उपर कठोर कार्यवाही हो सके।सुत्रों के अनुसार सचिव के द्वारा रावर्ट्सगंज मे जमीन खरीद कर मकान बनवाया गया है,तथा एक फोर ह्वीलर भी खरीदी गई है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close