gtag('config', 'UA-178504858-1'); जले ट्रांसफॉर्मर को न बदले जाने पर दिखा ग्रामीणों का गुस्सा, किया प्रदर्शन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जले ट्रांसफॉर्मर को न बदले जाने पर दिखा ग्रामीणों का गुस्सा, किया प्रदर्शन।

विंढमगंज- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी/ पप्पू यादव – सोनप्रभात

विंढमगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मुड़ीसेमर ग्राम पंचायत में शंकर बाबा मंदिर चौराहे के पास बीते 7 दिन पूर्व 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा था, जो दो दिन पूर्व जल गया जिसके कारण हरिजन बस्ती, बियार बस्ती, मुसलमान बस्ती,यादव बस्ती के लोगों को इस उमस में जीवन जीना दुश्वार हो गया है। ट्रांसफॉर्मर शीघ्र सही अथवा न बदले जाने पर ग्रामीण शाहरुख खान ने आज देर शाम कुछ ग्रामीणों को लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर के पास एकत्रित करके बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन किया तथा कहा कि बिजली विभाग के घोर मनमानीपूर्ण रवैये के कारण बीते 1 सप्ताह पूर्व जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था।परंतु 4 दिन बीतने के बाद ही उक्त नया ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। जिसके कारण बरसात के इस उमस भरी गर्मी में लोगों को जीना दुश्वार हो गया है, वही ग्रामीण अशोक मिस्त्री ने कहा कि हम ग्रामीणों को वर्षा नहीं होने के कारण धान की खेती में पानी नहीं रहने से मोटर के द्वारा पानी डालने में भी काफी परेशानी हो रहा है। जबकि हम ग्रामीण बिजली का कनेक्शन लेकर अपने अपने घरों में मीटर लगवाए हैं, इसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी के द्वारा ना जाने किस तरह के ट्रांसफार्मर लगाए जाते हैं, कि 4 दिन में ही ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल जाता है।

  • क्या कहना है बिजली विभाग का .?

– सेल फोन पर बिजली विभाग के संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुड़ीसेमर पंचायत में बीते 1 सप्ताह पूर्व ही नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था परंतु अनबैलेंस लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया है, जिसकी सूचना बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। नया ट्रांसफार्मर आते ही लगवा दिया जाएगा।

प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में अवधेश कुमार,संजय यादव,राजु चंद्रवंशी,मनोज कुशवाहा,जितेंद्र कुशवाहा,उपेंद्र शर्मा,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close