gtag('config', 'UA-178504858-1'); वैश्य महासंगठन द्वारा किया जा रहा है पुनीत कार्य - प्रमिला पांडेय - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

वैश्य महासंगठन द्वारा किया जा रहा है पुनीत कार्य – प्रमिला पांडेय

कानपुर विशेष – संवाददाता महेश गुप्ता- सोनप्रभात 

जब भी राष्ट्र मेँ आपदा की घड़ी हो या स्वाभिमान पर आँच या राष्ट्रीय गौरव पर प्रहार हुआ हो,  वैश्य समाज ने सदैव भामाशाह बनकर अपनी तिजोरियाँ न्यौछावर की है। इस वर्तमान समय मेँ स्वयं आर्थिक सम्स्यायों से जूझ रहा यह वैश्य व व्यापारी समाज इस कोरोना के विरुद्ध महासंघर्ष में असहाय व जरूरत मंदों तथा प्रशासन के साथ तन, मन, धन से खडा है। इसी उद्देश्य के साथ वैश्य महा संगठन महानगर कानपुर द्वारा माल रोड , रिजर्व बैंक के पास मास्क वितरण महा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व विधायक सलिल विश्नोई,कांग्रेस नेता पवन गुप्ता तथा मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री मती प्रमिला पांडेय ने शिरकत की। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित अतिथि जनो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए नगर की प्रथम महिला ( महापौर) श्री मती प्रमिला पांडेय ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए हुए कहा–  “यह मास्क वितरण अभियान शहर मेँ बढ रहे संक्रमण को रोकने मे सहायक होगा, इस पुनीत कार्य के लिये वैश्य महा संगठन व व्यापारी जन बधाई के पात्र है, यह कार्य रुकना नही चाहिये।”

पूर्व विधायक सलिल विश्नोई ने इस कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि “हर जरूरत मंदों तक यह सहायता पहुचाई जाये जहाँ पुलिस द्वारा जुर्माना काटने की प्रक्रिया चल रही हो, वहाँ शिविर लगाकर मास्क उप्लब्ध करायें।”

  कांग्रेस नेता पवन गुप्ता ने कहा कि ” बढते हुए इस बीमारी के ग्राफ के विरुद्ध संघर्ष में संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय व सराहनीय है, हमें इस बीमारी से जीतना है।” 

समापन करते हुए वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ कशीवार ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा– ” यह महाअभियान अनवरत चलता रहेगा, प्रथम कार्य सूची मेँ एक लाख मास्क वितरण का निर्णय लिया गया है, यदि और आवश्यकता पडी तो हमारा संगठन इस अभियान को निरंतर जारी रखेगा। इस कार्यक्रम के सफलता ने हमारे संगठन का हौसला बढाया है, नगर के व्यापारियो ने समय निकालकर इस पुनीत कार्य मेँ सहभागिता की जो हमारे लिये गर्व की बात है।  ”

सभापति सुरेश गुप्ता ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस कार्य के लिये संसाधनों की कमी नही होने देंगे, हमारे सहयोगी जन शिविर लगाकर कोने– कोने तक अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी आगन्तुक अतिथि जनों को मास्क वितरण की रूप रेखा प्रस्तुत की तथा मास्क भेट किये एवं सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस शुभ अवसर पर नवीन गुप्ता ,विजय गुप्ता, महेश गुप्ता,सुनील अग्रवाल ,मयूर जायसवाल,राकेश गुप्ता एवं संगठन के अन्य साथियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close