
आकर्षक झालरों से सजा धार्मिक स्थल ।
दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत धार्मिक आस्था का केंद्र मंदिर शिवालय आदि धार्मिक स्थल को वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सजावट कर भगवान के भक्ति भाव में सराबोर हुए भक्तगण।
संकट मोचन मंदिर दुद्धी , मां काली मंदिर, पंचदेव मंदिर , शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, विष्णु मंदिर आदि धार्मिक स्थलों को आकर्षक झालरों से सजाया गया। मंदिरों पर सीमित लोगो के उपस्थिति में आज नटखट नंद किशोर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव परिस्थिति के अनुसार भावपूर्ण माहौल में आस्था के दीप जलाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव आज मनाया जा रहा।

कोतवाली दुद्धी में भी सामान्य सजावट कर भगवान को भक्ति भाव से स्तुति बंधन किया जा रहा । इतिहास में पहली बार जहां श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कोतवाली दुद्धी में आकर्षक झांकियां सजी रहती थी और कई किलोमीटर दूर से लोग देखने दर्शनार्थी आते थे और सारे मंदिरों पर धूम-धड़ाके के साथ नटखट नंदलाल का जन्म उत्सव मनाया जाता था वही वैश्विक महामारी के कारण सादगी पूर्वक नियमानुसार त्यौहार जन्मोत्सव का मनाया जा रहा।