July 26, 2025 10:13 PM

Menu

दुर्घटना-: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवक घायल

डाला- सोनभद्र

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात

(डाला- सोनभद्र) स्थानीय चौकी क्षेत्रान्तर्गत वैष्णो मंदिर स्थित ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार अज्ञात वाहन के धक्के से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए चोपन सीएचसी भेजा गया।


बताया गया कि शनिवार को शांयकाल लगभग पांच बजे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से चोपन कि तरफ जा रहा बाईक सवार पवन कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र उमाशंकर, दूसरा अरविंद पुत्र बस्पद 21 वर्ष निवासी भक्सीहंवा कोटा थाना चोपन अज्ञात वाहन के धक्के से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

घायल अवस्था में पडे़ बाईक सवार को राहगीरों कि मदद से उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On