- जिनके अगुवाई में हो रहा अतिरिक्त जाच वह जिम्मेदार अधिकारी रहे अनुपस्थित।
- बीके मिश्रा में मौके पर उपस्थित एसडीओ जय प्रकाश सिंह को बिंदुवार 14 बिन्दुओ को नोट कराते हुए जाच की मांग किया।
विंढमगंज- सोनभद्र
पप्पू यादव / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
विंढमगंज -सोनभद्र। स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत वन भूमि पर अवैध जोत कोड़ व कब्जा, वन में आच्छादित बेशकीमती लकड़ियों की कटान व बालू के खनन और परिवहन की शिकायत पर बीते दिनों आए मुख्य वन संरक्षक आर0 सी0 झा के क्षेत्र भ्रमण के बाद गठित की गई अतिरिक्त टीमों के द्वारा वन क्षेत्र में डीएफओ सोनभद्र संजय सिंह , डीएफओ ओबरा प्रखर मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग के कई रेंजर व वनकर्मियों के द्वारा आज से जांच प्रारंभ कर दी गई ।
वन क्षेत्र घिचोरवा में हो रही जांच को देखने पहुंचे राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बीके मिश्रा ने मौके का मुआयना किया।
बीके मिश्रा ने मौके पर मौजूद डीएफओ सोनभद्र संजय सिंह को इलाके में हो रही अवैध कटान वन भूमि पर कब्जा व बालू का खनन परिवहन के बाबत 14 बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच करने की बात कही तथा कहा कि वर्तमान सरकार में जहां वन क्षेत्र में रह रहे आदिवासी बनवासी अशिक्षित जनता का उत्पीड़न जोरों पर हो रहा है तथा वन कर्मियों के सह पर इनसे अवैध वसूली की भी शिकायत समय-समय पर मिलता रहता है, जो सरासर निंदनीय है। आए दिन वन कर्मियों की लापरवाही का ही नतीजा है, कि प्राकृतिक संपदा का धड़ल्ले से दोहन माफियाओं के द्वारा किया जाता है। गांव के ग्रामीण अगर इसे रोकने का प्रयास करते हैं तो वन कर्मियों के द्वारा इन्हें ही फसाने की धमकी दी जाती है, वर्तमान सरकार में अधिकारी बेलगाम होकर धड़ल्ले से ग्रामीण इलाके में अच्छादित वन जंगल को लूटने का काम कर रहे हैं । इसमें बड़े-बड़े माफियाओं के साथ वन कर्मियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
- – क्या कहते हैं राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र जिलाध्यक्ष बी0 के0 मिश्रा ?
बीके मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों इस क्षेत्र के बसीन बगरवा सुई चट्टान फुलवार में मुख्य वन संरक्षक आरसी झा का दौरा भी हुआ था तथा मौके पर उन्होंने कहा था कि निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाएगी तथा वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जाएगा व जंगल में हुए बेशकीमती लकड़ियों की कटान का भी गहनता पूर्वक जांच करके संबंधित वन माफियाओं के साथ साथ मिले हुए बन कर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। आज घिचोरवा के जंगल में जांच कर रहे वन कर्मियों से भी इलाके में हुए कटान खनन व कब्जा के बाबत 14 बिंदु बताई गई है। अगर सही तरीके से जांच कर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कांग्रेस के आला कमान राहुल व प्रियंका गांधी तक बात को पहुंचाई जाएगी । ताकि बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण में वन कर्मियों व माफियाओं के द्वारा किए जा रहे दोहन को रोका जा सके तथा पर्यावरण के लिए वन संरक्षित हो सके।
जांच के दौरान एसडीओ ओबरा जय प्रकाश सिंह,चुर्क रेंजर सरफराज ,दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ,बघाडू रेंजर रूप सिंह, विंढमगंज डिप्टी रेंजर आर के मौर्या सहित दर्जनों वन कर्मी जांच में लगे हुए थे।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.