November 22, 2024 5:56 PM

Menu

यूरिया तस्करी- : सोनभद्र से किसानों के हिस्से की यूरिया तस्करी कर छत्तीसगढ़ ले जा रहे ट्रक को बसन्तपुर पुलिस ने पकड़ा।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र

  • 675 बोरी यूरिया ट्रक से सोनभद्र जिले के बभनी असनडीह के रास्ते छ0 ग0 ले जाया जा रहा था। 

बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनभद्र जिले में किसानों को जिस प्रकार से यूरिया की किल्लत मची हुई है, वही तस्कर इस मौके का फायदा उठाकर सोनभद्र जिले में संचालित सहकारी समितियों से कम दामो में क्रय कर छत्तीसगढ़ राज्य में कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे 675 बोरी यूरिया को बसन्तपुर पुलिस ने जब्त किया है, आपको बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रतन लाल डांगी ने अन्य राज्यों से किए जा रहे यूरिया तस्करी को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी किए थे।

जिसके बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने सभी थाना प्रभारी को अवैध कारोबार में लिप्त लोगो पर अंकुश लगाने हेतु गंभीरता से लेते हुए प्रभावी ढंग से कार्यवाही को निर्देश दिया था, जिसके क्रम में बसन्तपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी से यूरिया खाद लोड कर छत्तीसगढ़ राज्य में घुस रहा है , जिसके बाद टीम बनाकर ट्रक को 675 बोरी यूरिया के साथ पकड़ लिया जिसकी कीमत लगभग 54 हजार 7 सौ 61 रुपए है।
इस संबंध में ड्राइवर से पूछताछ करने पर बताया कि हम सोनभद्र से बभनी तक यूरिया का कागज दिखाकर आये हैं, वही पूछताछ में आरोपी ड्राइवर प्रदीप शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी रमपथरा थाना करमा जिला सोनभद्र के विरुद्ध अपराध कायम कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरें, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक अनिल पांडे, अनिल एक्का, दिलेश्वर चंद्र, टप्पू तिग्गा, ज्ञान प्रकाश सिंह, तुलसीराम सहित अन्य कई लोग शामिल होकर इस साहसिक कार्यवाही को अंजाम दिया जिसके चलते अवैध रूप से तस्करी कर रहे कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On