February 23, 2025 2:11 AM

Menu

आवारा पशु बने किसानों का सरदर्द, ग्राम प्रधान पर गौशाला में ताला भरने का आरोप लगा किया प्रदर्शन।

सोनभद्र – सोनप्रभात
लेख – आशीष गुप्ता

  • – किसान आवारा पशुओं को भगा भगा के परेशान फसलों को हो रहा भारी नुकसान।

सोनभद्र जिले में आवारा पशु प्रत्येक ब्लॉक के अनेक जगहों/ क्षेत्रों में किसानों के परेशानी का सबब बने हुए है। आवारा पशुओं से निजात हेतु सूबे के सरकार ने जिले के हर ग्राम पंचायत में गौशाला बनवाने के आदेश दिए थे। परंतु किसानों की फसल जब धीरे धीरे तैयार होने लगी तो गौशालाओ की पोल खुलकर सामने आने लगी है।

  • आवारा पशु को एक खेत से भगाने पर दूसरे खेत मे जाने से किसानों में मारपीट की नौबत तक आ जा रही।

– लाखो रुपये खर्च करके बने गौशाला की कहानी दिल तोड़ देने वाली है, अधिकतर ग्राम प्रधान और पंचायत मित्रो ने मिलकर गौशाला अपने निजी जमीन में बनवाकर उसमे ताला जड़ दिया है।

ताला बंद पड़ा गौशाला।

सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बसौली के ग्रामीण किसानों ने शनिवार की दोपहर गांव में ही आवारा पशुओं के निरंकुश यंत्र अन्यत्र घूमे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है, कि ” ग्राम पंचायत में दो दो गौशालाओ का निर्माण हुआ है जो कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र के द्वारा अपने लाभ के लिए स्वयं के जमीन पर बनवाया गया है। जिसमे ताला बन्द करके चाभी लेकर आवारा पशुओं के मामले से अनभिज्ञ बने हुये है।

ताला बंद पड़ा गौशाला

किसानों ने यह भी कहा कि जब आवारा पशुओं को अपने खेत से भगाया जाता है, तो दूसरे के खेत मे चले जाने पर आपस मे किसानों की लड़ाई होने की नौबत बन आती है। ग्राम प्रधान के रवैया से परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान प्रदर्शन कर आकृष्ट कराते हुये कार्यवाही की मांग की है।


प्रदर्शनकारियो में ग्रामीण बबलू पाल, मोहन शर्मा, राजेश, हीरामनि यादव, सोनू , सन्दीप सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On