November 23, 2024 2:22 AM

Menu

सड़क के किनारे छायादार वृक्ष को खुलेआम मनबढ़ो ने काटा, नाकाम दिखा वन प्रशासन।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी-सोनभद्र –

  • वन विभाग की बड़ी नाकामी , पत्रकारों द्वारा जानकारी मांगने पर भड़के वन क्षेत्राधिकारी, बदसलूकी।

बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चपकी के महुअरिया मोड़ पर उस समय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा जब एक मनबड़ व्यक्ति के द्वारा रोड के किनारे छायादार व फलदार पेड़ काटने को लेकर लोगो की भीड़ ने नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा खड़ा किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार महुअरिया मोड़ के पास फलदार वृक्ष आम का पेड़ छंटाई के नाम पर काट दिया गया, साथ ही छायादार वृक्ष निम के पेड़ को भी काट दिया गया।

जिसके बाद लोगो का आरोप है कि वन विभाग के फारेस्ट गार्ड सुरेंद्र यादव को सूचना देकर पेड़ काट रहे लोगो पर कार्यवाही की मांग की गयी लेकिन फारेस्ट गार्ड साहब भी अपने आख को बंद कर सूचना नही मिलने का ढकोसला बनाकर शिकंजा कसने के जगह किनारा कसते दिखे।

  • पत्रकारों के सवाल पर भड़के- वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा

जिस बात की जानकारी पर मौके पर पहुंचे भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि सडक के किनारे के पेड राहगीरों को छाया देते हैं और कुछ लोग अपने फायदे के लिये हरे पेड को काट रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। वन विभाग को जानकारी पर आंख मुंदने के बजाय ऐसे अराजकतत्वो पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए ताकि कोई ऐसा कार्य दोहराने से पहले सौ बार सोचे। आक्रोशित लोगों ने उच्चधिकारियों के ध्यान को आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On