November 23, 2024 1:59 AM

Menu

विंढमगंज रेंजर द्वारा अवैध वसूली का मामला :-  अवैध खनन में 10 ट्रैक्टर स्वामी से विंढमगंज रेंजर द्वारा लाखों रुपए लिए जाने का मामला पहुंचा विधायक दरबार।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी विकासखण्ड अंतर्गत विंढमगंज वन रेंज में चलने वाले ट्रैक्टर संचालकों ने वन विभाग के कर्मियों के द्वारा अवैध उत्खनन रेलवे के दोहरीकरण में बालू गिराए जाने को लेकर प्रति ट्रैक्टर ₹10000 प्रतिमाह तथा एडवांस में  सभी ट्रैक्टर स्वामियों से मिला कर लाखों रुपये वसूलने का लिखित पत्र और स्टाम्प पेपर पर लिखवा कर ट्रैक्टर स्वामी दुद्धी विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे।

 

शिकायत पत्र के अनुसार विजेंदर कुमार श्रीवास्तव विंढमगंज रेंजर , राजकुमार मौर्य डिप्टी रेंजर विंढमगंज वन रेंज , लाल चंद कुशवाहा वनरक्षक , देवचंद यादव वाचर ने मिलकर एक मीटिंग रखवाया, जिसमें रेलवे के दोहरीकरण में बालू पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाने को लेकर 10 ट्रैक्टर संचालकों से वार्ता किया। जिसमें कहा गया कि ऊपर के कोई अधिकारी आएंगे तो हम लोग पूर्व में सूचना देंगे और किसी भी प्रकार का कोई एफ आई आर दर्ज नहीं कराई जाएगी, मिलकर सभी लोग कमाओ और एडवांस में हमे धन दो। इस प्रकार करके वन कर्मियों द्वारा सभी ट्रैक्टर स्वामियों को मिलाकर 6 लाख रुपये लिया गया ।

 

  • अवैध खनन पर नकेल कसना शुरू हुआ तो सामने आया ये मामला –

जब ट्रैक्टर संचालकों को ट्रैक्टर चलाने में विभाग द्वारा रोक टोक की जाने लगी तो अपने पैसे की मांग ट्रैक्टर संचालकों द्वारा वन विभाग से किया जाने लगा। वन विभाग के कर्मियों द्वारा एफआईआर कराए जाने की धमकी ट्रैक्टर संचालकों को दी गई ।

  • – दुद्धी विधायक के पास पहुँचा मामला

वनकर्मियों की धमकी और कृत्य से व्यथित होकर ट्रैक्टर संचालक क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के आवास पहुंचे और शिकायती प्रार्थना पत्र सौपा ।जिस पर मामले की जांच कर डी एफ ओ को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया । सभी ट्रैक्टर संचालक ने ₹10 के स्टांप पर लिखित रूप में पूरा वाकया वसूली का जिलाअधिकारी महोदय सोनभद्र के नाम लिखा है और न्याय की गुहार लगाई है ।

  • सोनप्रभात ने पहले भी अवैध खनन की खबरे प्रकाशित किया था।

ज्ञात हो कि अवैध उत्खनन को लेकर गत दिनों सोन प्रभात न्यूज़ के द्वारा रेलवे के दोहरीकरण में अवैध उत्खनन का समाचार प्रमुखता से उठाया था । अवैध उत्खनन के मामले में वन विभाग के अवैध वसूली को लेकर आम जनों में भी गहरा रोष देखा जा रहा है। एक तरफ प्रकृति का दोहन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है तो दूसरी तरफ वन कर्मी के सह पर ट्रैक्टर संचालकों के द्वारा अवैध बालू उत्खनन कराया जा रहा। आम आदमी को इसी कारण बालू 3000 से ₹4000 ट्राली ग्रामीणों को मुहैया कराई जा रही। जिससे आमजन बालू को लेकर काफी परेशान रहते हैं।

समस्या का समाधान शिकायती प्रार्थना पत्र पर अविलंब जिलाधिकारी महोदय संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई दोषियों के विरुद्ध कराएं और अपने कर्तव्यों का विलोप करने वाले लोगों पर त्वरित कार्यवाही हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On