October 18, 2024 8:10 AM

Menu

ट्रैक्टर संचालकों से अवैध वसूली की जांच हेतु जिलाअधिकारी सोनभद्र द्वारा टीम गठित।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी / पप्पू यादव – सोनप्रभात

दुद्धी विकासखंड के विंढमगंज अंतर्गत रेलवे के दोहरीकरण के निर्माण में ट्रैक्टर संचालकों से अवैध बालू बिना परमिट के गिराए जाने साथ ही लगभग दर्जनों ट्रैक्टर संचालकों से ₹10000 प्रति माह वसूली विंढमगंज रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव ,डिप्टी रेंजर राजकुमार मौर्य आदि द्वारा किए जाने के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिला अधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम द्वारा जांच टीम गठित की गई।

जांच टीम में उप जिलाधिकारी दुद्धी , खनन अधिकारी सोनभद्र , प्रभारी वन अधिकारी रेणुकूट , विभिन्न क्षेत्र के प्रभारी वनाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र पर 10 दिनों के अंदर गहनता पूर्वक पड़ताल कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश जिला अधिकारी सोनभद्र ने दिया है ।

ज्ञात हो कि अवैध उत्खनन के संदर्भ में रेलवे के दोहरीकरण में बालू गिराए जाने साथ ही लगभग दर्जनों ट्रैक्टर संचालकों से अवैध वसूली की लिखित शिकायत ₹10 के स्टांप पर ट्रैक्टर संचालकों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय सोनभद्र को की गई थी। साथ ही क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो , डीएफओ रेणुकूट को भी इस संदर्भ में अवगत कराया गया था ।

जिसका गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र ने उक्त जांच के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के क्रम में टीम गठित कर दी है , जो 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट से टीम जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को अवगत कराएगी । जांच टीम गठन किए जाने को लेकर अवैध उत्खनन से जुड़े अपराधियों के हाथ पैर फूलने शुरू हो गए हैं , जल्द ही पर्दाफाश जांच उपरांत होगा और उचित कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On