February 6, 2025 12:49 PM

Menu

जरहा रेंजर के द्वारा चौकीदार की पिटाई करने पर जमकर हंगामा।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र —

  • शराब के नशे को लेकर हुई थी रेंजर व चौकीदार में आपसी कहासुनी के बाद हाथापाई।
  • जरहा रेंजर के द्वारा चौकीदार की पिटाई करने पर जमकर हंगामा।

म्योरपुर। विकास खंड अंतर्गत वन विभाग के जरहा रेंज के अधिकारी जाहिर मिर्जा रेंजर जरहा के द्वारा मंगलवार को रात्रि 10 बजे रेंज आफिस परिसर में आने के बाद कार्यरत चौकीदार जगरनाथ पुत्र इंदल निवासी ग्राम पंचायत पिंडारी को शराब के नशे मे होने का आरोप लगाकर पीट दिया,  जिसके बाद गुस्साए चौकीदार ने जमकर हंगामा किया और मौके पर युवा मोर्चा बभनी के मण्डल अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडेय को घटना की जानकारी देकर बुलाया गया।

जिसके बाद मारपीट को लेकर दोनों पक्षो में जमकर तीखी बहस हो गई जिसके कारण मामले ने और तूल पकड़ लिया।
और जनाब जाहिर मिर्जा साहब अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश करने लगे।जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ ने संज्ञान लिया और रेंजर से लिखित जवाब मांगा और कार्यवाही का आश्वासन दिया। वही जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र से हो रही नदियों से अवैध बालू उत्खनन हुआ सुरक्षा खाई को नष्ट करने सहित जंगल विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर भी उन्हें शिकायत दर्ज किया गया जिसके बाद मौके पर एसडीओ ने जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया।

इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडे सहित युवा मोर्चा के मंडल मंत्री श्याममोहन जायसवाल अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष जगजीवन राम गौतम सहित मीडिया प्रभारी भाजयुमो बभनी उमेश कुमार, जगनारायण, सहित कई ग्रामीण व वनकर्मी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On