July 20, 2025 1:52 PM

Menu

शादी सम्बंध विच्छेद व सिंदूर धुलाकर तलाक के सम्बंध में छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

रायपुर थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव में एक विवाहिताका सम्बंध विच्छेद कराने में छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बतादें कि मीना पुत्री राम श्रृंगार गिरी निवासी गोटीबांध की शादी लगभग दो दशक पुर्व संतोष गिरी पुत्र भोला गिरी निवासी धर्मदास पुर थाना रामपुर बरकोनियां सोनभद्र के साथ हुई थी।इनके तीन बच्चे नेहा कुमारी 17 वर्ष,खुश्बू 13 वर्ष,अमित 5वर्ष हैं।लगभग दो वर्ष से किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया और मीना अपने मैके में रहने लगी।

दिनांक 10/9/2020 को संतोष गिरी शिव मंदिर गोटीबांध पर कुछ लोगों को इकट्ठा कर स्टैम्प पर शादी संबंध बिच्छेद का लिखा पढ़ी कराकर लोगों के सामने अपने पत्नी का सिंदूर धुलवाया।जब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव ने संज्ञान लेकर रायपुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी।

सरईगढ़ चौकी प्रभारी प्रमोद यादव जब मीना देवी के पास पहुच कर पूछताछ किए तो मीना ने बताया कि मुझसे जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर सिंदूर धुलवाया गया है।नहीं धोने या हस्ताक्षर न करनें पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

रायपुर पुलिस ने मीना देवी के तहरीर पर मुकदमा नं.66/2020 धारा 498ए506 के तहत संतोष गिरी पुत्र भोला गिरी निवासी धर्मदास पुर, अशोक जायसवाल ,अशोक यादव ,अनिल पासवान, राहुल पासवान नि.गोटीबांध व हौसला गिरी पुत्र शोभा गिरी नि.बिसुनपुरा के दर्ज किया है।आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।रायपुर पुलिस गिरफ्तारी के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On