gtag('config', 'UA-178504858-1'); अधौरा उपद्रव मामले में 25 नामजद 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,7 गिरफ्तार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अधौरा उपद्रव मामले में 25 नामजद 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,7 गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

पड़ोसी राज्य बिहार के कैमुर भभुआ जिला के अधौरा में कैमूर मुक्ति मोर्चा के सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को किए गए उपद्रव के मामले में अधौरा पुलिस ने 25 लोगों को नामजद किया है तथा 50 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस घटना में 10 पुलिस कर्मियों सहित कुल 13 लोग घायल हुए थे जिनका इलाज चल रहा है।

शुक्रवार के दिन प्रदर्शन कारीयों ने प्रखंड कार्यालय. अंचल कार्यालय. बन विभाग कार्यालय एवं बन विभाग के आई बी कार्यालय में तोड़ फोड़ व ईट पत्थर चलाया था।जिसमें 10 पुलिस कर्मियों सहित 13 लोग घायल हो गए थे।पुलिस अधीक्षक कैमूर दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों को किसी ने उकसाया तब जाकर इस तरह की घटना हुई है।उसे भी चिंहित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।मुकदमे की कार्रवाई बहुत बारीकी से जांच पड़ताल कर की गई है ताकि कोई निर्दोष ब्यक्ति परेशान न होने पाए।अब तक घटना को अंजाम दिलाने में सात लोग गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं जिनके नाम इस प्रकार है ।

रोहतास जिले के बरकट्टा निवासी कैलाश सिंह. अधौरा के गुइयाँ गांव निवासी सिपाही सिंह खरवार रामसकल खरवार. करैला गांव निवासी हरिश्चंद्र सिंह.झड़पा गांव निवासी पप्पू पासवान.बरांव गांव निवासी ललन सिंह व बहोरन सिंह शामिल हैं।एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक हो चुकी है सभी से शांति की अपील की गई है।चारों तरफ से पुलिस मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close