December 26, 2024 6:55 AM

Menu

नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में 40 लाख रुपये के 400 ग्राम हीरोइन के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

  • एस पी सोनभद्र ने पुलिस टीम को 25000 के नगद पुरस्कार से किया सम्मानित ।

सोनभद्र- सोनप्रभात
जितेन्द्र चन्द्रवंशी/ आशीष गुप्ता

सोनभद्र जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी, कि घोरावल समेत जनपद में अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है।इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा अपराध शाखा के स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम तथा घोरावल एसएचओ बृजेश सिंह की सयुंक्त टीम गठित की गयी।

इस टीम द्वारा अपना सूचना संजाल तैयार किया गया।पुलिस को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि घोरावल मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर मीरजापुर जाने के फिराक में हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं।

  • पुलिस अधीक्षक सोनभद्र – आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गयी वीडियो बाइट।

उक्त सूचना पर अपराधी को घोरावल, मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास पुलिया से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही पर उसके बैग से गुलाबी रंग की पन्नी में 400 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए है।हेरोइन के साथ पकड़े गया व्यक्ति बिहार के जनपद सारण छपरा का निवासी था ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस टीम को एसपी द्वारा  रु0 25000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On