July 27, 2025 11:55 PM

Menu

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस।

सोनभद्र – सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी/ आशीष गुप्ता

सोनभद्र मे निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 28 सितम्बर की शाम मशाल जुलूस निकाला। नगर के महिला थाने के बगल में स्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय रॉबर्ट्सगंज से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया व जनमानस से आंदोलन में सहयोग का आह्वान किया।

संयोजक ई0 सर्वेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्युत कर्मियों ने कार्यालय पर शाम चार से पांच बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय रॉबर्ट्सगंज से विशाल मशाल जुलूस निकालकर शीतला मंदिर चौक, बढ़ौली चौक होते हुए कचहरी चौराहे पहुँचे और वहाँ उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा।

संयोजक ने आम जनता से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किसी प्रकार से कर्मचारी और जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है, जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिना किसी भेदभाव के किसानों एवं गरीब उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति कर रहा है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगम निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियंताओं ने राजधानी लखनऊ सहित सभी 75 जनपदों और परियोजनाओं पर मशाल जुलूस निकालकर सार्वजानिक क्षेत्र को बचाने का संकल्प लिया।

मशाल जूलूस में संघर्ष समिति के ओबरा में भी राम दास होटल से मशाल जुलूस प्रारम्भ होकर क्लब एक, वीआईपी अतिथिगृह, वीआईपी रोड होते हुए सुभाष चंद्र बोष की प्रतिमा तक गया।मशाल जुलूस में रेनुकूट पिपरी मे भी सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल रहे।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को अब देश भर के बिजली कर्मचारियो का समर्थन मिला है।देश के 15 लाख बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के निजीकरण के विरुद्ध संघर्ष में 5 अक्टूबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड एंड इंजिनियर्स (एनसीसीओईईई) की 27 सितंबर को हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे संघर्ष में उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के साथ देश के सभी प्रांतों के 15 लाख बिजली कर्मी पूरी एकजुटता से उनके साथ हैं।एन सी सी ओ ई ई ई की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 5 अक्टूबर को जब उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का पूरे दिन का कार्य बहिष्कार प्रारंभ होगा तब उनके समर्थन में देश के सभी प्रांतों के 15 लाख बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन व विरोध सभायें करेंगे और उप्र के साथ एकजुटता का परिचय देंगे।

एनसीसीओईईई ने यह भी निर्णय लिया कि यदि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया गया और दमन किया गया तो देश के अन्य प्रांतों के बिजली कर्मी मूकदर्शक नहीं रहेंगे और उत्तर प्रदेश के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On