July 27, 2025 5:49 PM

Menu

दुद्धी को जिला बनाया जाना संगठन व सरकार के हित में –सुरेन्द्र अग्रहरि

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) ने भी अपने अनुसार दुद्धी(Duddhi)  को बनाया है जिला (District)।
  • मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व झारखण्ड राज्य की सीमा से घिरा हुआ प्रस्तावित दुद्धी जिला – सुरेन्द्र अग्रहरि (Surendra Agrahari DCF Chairman). ।
डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि
  • भौगोलिक दृष्टि से सोनभद्र जिला (Sonbhadra District)  बड़ा व दुरूह,इसलिए दुद्धी का जिला बनना आवश्यक।
  • आदिवासियों के विकास के लिए भी दुद्धी का जिला बनना आवश्यक।
  • दुद्धी, म्योरपुर, बभनी, चोपन व कोन ब्लॉक दुद्धी जिला में प्रस्तावित।
  • बभनी की सभा में मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) व म्योरपुर की सभा में राजनाथ सिंह(Rajnath singh)  ने किया था दुद्धी को जिला बनाने का वादा।
  • पर्यटन की दृष्टि से दुद्धी हब बनेगा।

दुद्धी – सोनभद्र 
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात 

(दुद्धी) – छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व झारखण्ड राज्य की सीमा को स्पर्श करता हुआ प्रस्तावित दुद्धी जिला भारतीय जनता पार्टी के संगठन व सरकार के हित में है । दुद्धी, ओबरा व रॉबर्ट्सगंज(आंशिक) विधानसभाओ को अपने मे समेटे दुद्धी का जिला बनना आदिवासियों, वनवासियो के विकास के साथ साथ यहाँ पर निवास करने वाले लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा।उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन ,जिले के पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने कही। उन्होंने कहा कि शक्तिनगर से लेकर कोन का बॉर्डर क्षेत्र डोमा मिश्री जो लगभग 150 किमी होगा ।इसी प्रकार चोपन पुल से आसनडीह की दूरी 115 किमी होगा ।इसलिए दुद्धी का जिला बनना जरूरी है।

क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय
  • दुद्धी, म्योरपुर, बभनी, चोपन व कोन ब्लॉक दुद्धी जिला में प्रस्तावित।

डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी ने बताया किराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने कार्य क्षेत्र के दृष्टिकोण से दुद्धी को जिला पहले ही घोषित कर चुकी हैं ,इसलिए दुद्धी का जिला बनना आवश्यक है।।क्रय विक्रय व डीसीएफ के डायरेक्टर विपिन बिहारी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार के दौरान म्योरपुर दौरे पर आए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हैं तो दुद्धी को जिला बनाया जाएगा।इसी प्रकार बभनी में अपने प्रचार के दौरान आये सांसद व दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी यहाँ के लोगो से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद दुद्धी को जिला बनाया जाएगा।

विपिन बिहारी निवर्तमान जिला महामंत्री
  • आदिवासियों के विकास के लिए भी दुद्धी का जिला बनना आवश्यक।

बैरखड़ प्रधान अमर सिंह गोड़ ने कहा कि दुद्धी को जिला बनने से आदिवासी समाज का बहुत भला होगा। महुली निवासी पंकज गोस्वामी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से दुद्धी के आसपास का क्षेत्र बहुत ही लुभावने है जो शीघ्र ही उनके मन को मोह लेगा ।सलैयाडीह निवासी महेन्द्र खरवार ने कहा कि दुद्धी का जिला बनने से यहाँ के गोड़, खरवार, चेरो, भुईया, पनिका आदि जनजाति भाइयो को लाभ मिलेगा।

संजू तिवारी
  • पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता है इस क्षेत्र में।

सहकारिता से जुड़े मेदनीखाड़ के पूर्व लैम्पस सचिव मथुरा प्रसाद ने कहा कि दुद्धी को जिला बनने से किसानों का हित होगा ।
बीजपुर निवासी अरविन्द सिंह ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाया जाना जनहित में आवश्यक है ।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का विकास तभी सम्भव है जब दुद्धी जिला बनेगा। क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर रॉय ने कहा कि दुद्धी व ओबरा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है लेकिन इससे विकास संभव नहीं है जब तक दुद्धी जिला नही बन जाता तब तक दुद्धी, ओबरा व चोपन क्षेत्र का विकास संभव नहीं है।

पंकज गोस्वामी
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On