August 3, 2025 6:33 AM

Menu

अवैध बालू लोड करके जाते समय वन विभाग की टीम ने पकड़ा किया सीज।

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात

डाला।अवैध बालू खनन पर अंकूश लगाने को लेकर वन विभाग ने खनन में संलिप्त वाहनो की धरपकड़ तेज कर दिया है।वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिसके दौरान अभी लगभग 15 दिन पहले लगातार बालू लोड गाड़ियों का धर पकड़ जारी रहा । उसी क्रम में शुक्रवार/शनिवार की मध्य रात्रि में वन विभाग की टीम ने बाड़ी से अवैध बालू लोड़ टीपर को पिछा कर ओबरा के गैस गोदाम रोड पर पकड़ कर सीज कर दिया।डाला वन रेंज अन्तर्गत बाड़ीं स्थित सोन नदी में वन रेंजर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध बालू लोड़ टीपर को ओबरा के गैस गोदाम स्थित मार्ग से पकड़ कर सीज कर दिया।

 

वन विभाग की टीम ने धरपकड़ की कार्यवाही तेज कर दिया है।इस सम्बंध में वन रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग को मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर टीम रात्रि में अवैध बालू खनन रोकने के लिए छापेमारी करने निकली तभी पता चला कि बाड़ी से अवैध खनन कर्ता टीपर से बालू लोड कर ओबरा की तरफ जा था है जिसमे चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया । टीम ने मास्टर चाफी का प्रयोग कर गाड़ी को चोपन स्थित रेंज कार्यालय ले आई।रेंजर ने बताया कि अब टीम प्रतिदिन कई भागो में बटकर गस्त करेगी।ताकि प्रभावी ढंग से अवैध बालू खनन पर रोक लग सके। जो लोग अवैध बालू खनन करा रहे हैं।उनकी भी जांच पड़ताल किया जा रहा है और विभाग उनके खिलाफ भी कार्यवाही करेगा।टीम में त्रिलोकी दूबे,दिनेश यादव,रामनगीना यादव, इरफान , सामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On