November 22, 2024 4:38 PM

Menu

वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण,अवैध निर्माण पर ठोस कार्यवाही नहीं,ग्रामीणों में आक्रोश।

उमेश कुमार , सोनप्रभात – बभनी/ सोनभद्र –

बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अहिरबुढ़वा (मनरु टोला) जो समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ से सटा हुआ गांव है, जहां इन दिनों आसपास के जंगलो में पेड़ पौधों को काटते हुए पर्यावरण दोहन के बाद लगभग दो बीघा में फैले जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर खेती व अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है।

क्या है मामला ? 

लालबिहारी यादव वन में लगाए गए प्लांटेशन के पौधो को नष्ट कर जोताई कोड़ाई के बाद खुलेआम दबंगई से जंगल विभाग की जमीन पर खेती कर सब्जी ऊगा रहा है , जिसमे अगर कोई उनसे पूछ भी ले कि इस पर कब्जा करने का आपको आदेश किसने दिया है , तो बताते हैं कि हम यह स्नान करने का व्यवस्था बनाया हूं और वन विभाग को बताकर सब्जी ऊगा रहा हूँ,
वही वन विभाग जब लोगो की शिकायत पर जाँच करने पहुंचे तो उन्होंने ठोस कार्यवाही करने के बजाय अतिक्रमणकारियो से कागज लिखा लिया गया कि अब हम फिर जंगल की जमीन पर अतिक्रमण नही करेंगे।(ग्रामीणों के अनुसार)

ग्रामीणों ने किया विरोध- 

जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विरोध किया और भूमाफियाओ पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग को पत्र लिखकर सुचित कर कार्यवाही की मांग की गयी। ग्रामीणों ने बताया कि  मौजूदा ग्राम प्रधान के दखलंदाजी पर वन प्रशासन ने ग्रामीणों की बातों को दरकिनार कर चुपके चोरी लेनदेन कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द कार्यवाही की मांग किया है ।

अतिक्रमण न करने से सम्बंधित लिखा गया बयान – लालबिहारी

 

वही अतिक्रमण कर वन विभाग की जमीन पर मकान का निर्माण कराने वाले लोग अहीरबुढ़वा गांव के मनरुटोला निवासी हैं,  जिनका नाम संजय यादव पुत्र स्व.रामसेवक यादव,लालविहारी यादव,लालबहादुर यादव पुत्र रामरूप, आदि लोगो के द्वारा म्योरपुर रेंज अंतर्गत अतिक्रमण किया गया है जिसे हटाने को लेकर भाजपा मण्डल म्योरपुर के ब्लॉक् संयोजक,राजेश कुमारदेहाती,झरी,अवधेश,जगपत,भागवत,कन्हाई,भगवानदास,रामलखन,इन्द्रदेव सहित कई ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर वन सम्पदा को नष्ट कर मकान निर्माण कार्य व खेती करने पर के वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग की।


जब इस संबंध में वनरक्षक शुभम पाण्डेय की बात की ऑडियो प्राप्त हुई, जिन्होंने बताया कि हमें जंगल की जमीन में प्लांटेशन को नष्ट कर मकान निर्माण कराने की सूचना प्राप्त हुई थी। जहां मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही की जा रही है, लेकिन आज हफ्तो बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On