March 13, 2025 12:18 AM

Menu

कठपुतली,नृत्य,गायन तथा विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा बाल विवाह तथा नशा मुक्ति अभियान हुआ सम्पन्न

  •  हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट ने उपलब्ध कराई कलाकारों की मंडली

 

जितेंद्र चंद्रवंशी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

कठपुतली,नृत्य एवं लोक गायन के माध्यम से नशा मुक्ति, बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम युवक मंगल दल के तत्वाधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार रहे।दुद्धी ब्लाक के गुलाल झरिया गांव में आज युवक/महिला मंगल दल के संयुक्त सहयोग से बहुत ही रोचक ढंग से कोरोना वायरस,नशा मुक्ति,जनसंख्या नियंत्रण तथा बाल विवाह आदि विषयों पर नाटक के माध्यम से कठपुतली नृत्य के माध्यम से तथा गायन के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुद्धी सर्किल के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रुप में क्षेत्रीय लेखपाल कन्हैया लाल पटेल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर पंकज सिंह व युवक मंगल दल के ब्लॉक प्रभारी दूधी त्रिभुवन यादव के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के चरणों में धूपबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर हुआ व उनके द्वारा बताया गया कि आजकल जो भी दुर्घटना ,कई प्रकार के लड़ाई झगड़ा होती है उसके तह में जाने पर 70% मामले नशा के वजह से सामने आते हैं। आजकल कम उम्र के युवाओं द्वारा विभिन्न तरह के नशा सामग्री का सेवन किया जाता है जो चिंता का विषय है।इससे होने वाले नुकसान को भी उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया व कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में भी उन्होंने बताया, कलाकार मंडली बभनी से लाल केस कुशवाहा एंड पार्टी महिला कलाकार देवकी देवी पार्वती देवी अपने कलाकारी से पूरी महफिल में जोरदार समा बांधा वह हर तरह के जागरूकता विषय पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किए। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार श्री विष्णु अग्रहरि जी द्वारा भी विभिन्न विषयों पर अपना विचार व्यक्त किया गया।

युवक मंगल दल ब्लॉक प्रभारी त्रिभुवन यादव द्वारा बताया गया कि हम लोगों के युवक मंगल दल की टीम समाज में फैले कई तरह के बुराइयों पर अपने जागरूकता कार्यक्रम कर समाज सेवा का कार्य किया जाता रहा है। इस मौके पर युवक महिला मंगल दल के देवराज सिंह, अखिलेश कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, उमाशंकर यादव, प्रांजल सिंह, अरविंद जयसवार, लाल बहादुर, श्याम कुमार, रमेश अग्रहरि, लालमन सिंह, सुमित्रा सिंह ,हीरावती कुमारी, कलावती देवी तथा गांव के समस्त महिला पुरुष ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On