March 12, 2025 11:41 PM

Menu

परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन।

 

उमेश कुमार ,संवाददाता–बभनी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

बभनी। थाना क्षेत्र के सागोबांध-अहीरबुडवा मार्ग पर छत्तीसगढ़ के पांगन नदी से जिस प्रकार से ट्रको में ओवरलोड बालू परिवहन करने से यूपी के सड़क के टूटने और गड्ढे में बदल रहे मार्गो की हानी हो रही है।जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर रविवार को फरीपान तिराहे पर सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के क्षेत्रीय संयोजक बेचन प्रसाद गोड़ के नेतृत्व में परिवहन विभाग व जिला सोनभद्र प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया और परिवहन विभाग से मांग किया गया कि तत्काल ओवर लोड बालू परिवहन करने वाले गाड़ियों पर रोक लगाई जाए।

वही क्षेत्रीय संयोजक गोड़ ने कहा कि जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण परिवहन विभाग की मिली भगत से ग्रामीण क्षेत्रों की मार्गो से बेखौफ होकर ओवर लोड बालू परिवहन कराया जा रहा है।अधिकारी अपने निजी स्वार्थ में सरकार की तो बदनामी करा ही रहे है वही नियमो का भी खुलेआम उल्लंघन कर रहे है।

जबकि पिछले एक माह से हम लोग ओवर लोड परिवहन वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे है। लेकिन जिला प्रशासन के उपर इसका कोई असर नही पड़ रहा है।इससे साफ जाहिर होता है कि सह और मिली भगत का खेल जारी है। जिससे अहिर बुढवा सागोबांध, कुदरी,जामपानी, बलियरी, सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में बनाई गई सड़के टूट कर क्षतिग्रस्त हो रही है मेरा विभाग से एक सवाल है कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क बालू परिवहन के लिए निर्माण कराया गया है। वही इस मामले को लेकर वन विभाग के डीएफओ एम पी सिंह ने कहा है कि हम इसे संज्ञान में लेकर पुनः जांच करवाते है।

 

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में रामलखन, हरिकिशुन, सत्यनारायण, श्यामशुन्दर, रायसिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On