लेख – एस0के0गुप्त “प्रखर”- सोनप्रभात
बच्चों की छोटी सी उम्र खेलने – कूदने की होती है। अगर उस उम्र में कुछ बड़ा काम कर दिया जाए तो बात ही निराली है। 7 साल की एक लड़की अभिजीता गुप्ता की एक किताब रिलीज हुई है। इस किताब का नाम है “हैप्पीनेस आल अरांउड”। इस किताब को लिखने के बाद अभिजीता गुप्ता सबशे छोटी से उम्र की लेखिका बन गई है।
आपको बताते चले कि अभिजीता गुप्ता को अब तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। अभिजीता गुप्ता ने इस किताब को केवल तीन महीनो में लिखा है। यह किताब बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं। अभिजीता गुप्ता हमारे देश के कवि और स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त की पोती हैं। औऱ अपनी किताब के लिए उन्हें पिछले महीने मेडल और सर्टिफिकेट मिला। तब वे महज पांच साल की थीं, जहाँ इस उम्र में बच्चे खिलोनो आदि की मांग करते है वही अभिजीता गुप्ता अपने पैरेंट्स से लिखने के लिए कॉपी और पेंसिल की मांग करती थीं।
अभिजीता गुप्ता का कहना है कि ”मेरे लेखन में एक सकारात्मक सोच नजर आती है क्योंकि मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाया है कि हमें हर हाल में पॉजिटिव सोच रखना चाहिए”। अभिजीता ने अपनी किताब में इलस्ट्रेशन भी खुद ही बनाए हैं। ये नन्हीं बच्ची दूसरी कक्षा की छात्रा है। अपनी किताब को अभिजीता ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए लिखा है। उन्हें रस्किन बॉन्ड और सुधा मूर्ति जैसे लेखको के बारे में पढ़ना पंसद है।
अभिजीता गुप्ता की मां अनुप्रिया ने कहना है कि ”मुझे यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि अभिजीता गुप्ता ने जिस किताब को लिखा उसमें मुश्किल से एक या दो ही गलती थीं। मैं उसकी लेखन की इस क्षमता को देखकर हैरान हूं। अभिजीता गुप्ता ने अपनी पहली कहानी “द एलिफेंट एडवाइज” लिखी थी। अभिजीता गुप्ता की पहली कविता का नाम “ए सनी डे’ ” थी।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.