February 6, 2025 5:55 PM

Menu

6 साल की मासूम बेटी वैष्णवी ने पूरे देश में किया जौनपुर जिले का नाम रौशन।

लेख:- सर्वेश कुमार गुप्त “प्रखर”

जौनपुर। नगर के हुसैनाबाद मोहल्ले की निवासी वैष्णवी कक्षा दो की छात्रा ने अपने प्रतिभा के दम पर मात्र छह वर्ष की आयु में उसने पूरे देश में जिले का नाम रौशन कर दिया है। उसने मात्र साढ़े तीन मिनट के अंदर देश के बड़े शहरो का नाम, राजधानी, राज्यो नाम, लगभग दो सौ देश और देशो की राजधानी का नाम बताकर इण्टर नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करायी है।

नगर के हुसैनाबाद मोहल्ले की है. वैष्णवी के पिता अनुराग श्रीवास्तव सिविल कोर्ट में एडवोकेट हैं। वैष्णवी ने जब बोलना शुरू किया, तो उसकी बात सुनकर पूरा परिवार दंग रह गया। ‘गूगल गर्ल’ के नाम से मशहूर वैष्णवी श्रीवास्तव को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है, पहली क्लास में अपना कदम रखते ही, वह जनरल नॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स तक को मात दे रही है। वैष्णवी अब सेकेंड क्लास में है और देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक का नाम वैष्णवी के जुबान पर रहता है, इतना ही नहीं, राष्ट्रध्वज के चक्र में कितनी तीलियां हैं, और किस राज्य के कौन मुख्यमंत्री हैं, सभी कुछ वैष्णवी को बखूबी पता है। सही इस प्रतिभा को देखते हुए वैष्णवी के माता पिता देश ही नहीं, विदेशी राजनेताओं और महापुरुषों समेत हर क्षेत्र के प्रतिभाओं के बारे में जानकारी देने लगे है, वैष्णवी को आज सब कुछ पता है।

बीते नवम्बर को उसने अपने जनरल नाॅलेज की एक वीडियो बनाकर इण्टर नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड नई दिल्ली के लिए भेजी थी। सोमवार को उसका नाम रिकार्ड में दर्ज हो गया।

पिता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जो चीज वैष्णवी को बताई जाती है वह उसके दिमाग में तुरंत घर कर जाती है, वह कुछ भी भूलती नहीं है। किसी भी बात को एक बार बता दीजिए तो बहुत तेज याद करती है, इसके साथ ही वैष्णवी को गाने भी बहुत रुचि है औऱ वह गाना भी गाती है।

मनोवैज्ञानिको का कहना है कि हो सकता है घर के किसी सदस्य का आईक्यू लेवल बहुत अच्छा होगा और इसी तरह यह जेनेटिक है , जो वैष्णवी का भी आईक्यू लेवल इतना तेज है। उसका परिवार बड़ा है और संयुक्त परिवार में बच्चों को अच्छा माहौल मिलता है। यह बच्ची बहुत अच्छा कर सकती है, लेकिन परिवार को उसे खेल-खेल में सिखाना चाहिए, ना कि ज्यादा दबाव बना कर, नही तो बच्चों की प्रतिभाये दब जाती है, वही वैष्णवी के माता पिता ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन मेरी बेटी वैष्णवी दुनियां में अपने देश का नाम जरूर रोशन करेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On