February 6, 2025 8:26 PM

Menu

पंजाब में काम करने गए श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पसरा मातम।

उमेश कुमार , सोनप्रभात –

बभनी , सोनभद्र –

बभनी। सोनभद्र जिले के डुभा गांव निवासी युवक की पंजाब के अमृतसर में पाइप लाइन में कार्य करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसका शव लेकर एम्बुलेंस मंगलवार को देर रात्रि 10 बजे के आसपास गांव में पहुचा,जिसकी मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस को कम्पनी द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने हेतु रोके रखा।मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि हीरा सिंह घर से अगस्त माह में काम करने पंजाब के अमृतसर में गया था वही मृतक के तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे छोटा बच्चा मात्र दो साल का है, घटना से परिवार जनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हीरा सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र रामलखन गोड़ का शव मंगलवार की रात्रि 10:00 बजे गांव पहुंचा था की शव देख परिजनों में कोहराम मच गया मृतक हीरा सिंह अगस्त माह में पंजाब प्रांत के अमृतसर में पाइप लाइन का काम करने के गया था जहा काम के दौरान सहयोगी साथी रामलखन पुत्र रामसिंह निवासी डगडउवा टोला ने बताया कि रविवार को वह घर से कपड़ा लेने निकला था जिसके बाद पूरे दिन घर नहीं आया, ततपश्चात हम लोगो ने उसका काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका पता नहीं मिल सका जिसके बाद अलसुबह बाजार स्थित नाली में मृत अवस्था में उसका शव पड़ा मिला जिसके शरीर पर गम्भीर चोट के निशान थे।

मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस ने मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और ठीकेदार की मदद से एम्बुलेंस से पैतृक गांव डुभा भेज दिया, लेकिन मंगलवार की रात जब एंबुलेंस मृतक के शव को लेकर परिजनों के पास पहुंचा तो उक्त एंबुलेंस को रोककर परिजनों ने मुआवजे की मांग करने लगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On