February 6, 2025 7:36 PM

Menu

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किया जागरूक, दिए आवश्यक निर्देश।

डाला- सोनभद्र 

अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात

डाला(सोनभद्र)सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को मालोघाट स्थित टोलप्लाजा प्रबंधक संदीप सिंह के नेतृत्व में प्लाजा कर्मियो द्वारा मार्ग पर आवागमन करने वाले सभी वाहन संचालको को सुरक्षित रहते वाहन चलाने एंव कोविड़-19 से बचाव की जानकारी दी गयी।

टोल प्लाजा प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा से आने जाने वाले सभी वाहन संचालको में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्हें बताया गया कि वाहनो को धीमे चलाए,क्रासिंग पर पहले पैदल चलने वालो को सड़क पार करने दे।

आवासीय व ब्यवसायी जगहो पर अधिकतम 20 किमी की गति से वाहन चलाए,वाहन को हमेशा दुरूस्त रखे और परेशानी से बचे,यातायात नियमों का सदैव पालन करें।इसके साथ ही कोविड़-19 से बचाव हेतु हमेशा मास्क पहने,हाथो को साबुन-पानी से बार-बार धोएं,सैनिटाईजर का प्रयोग करें,खांसते और छीकते समय डिस्पोजल टिश्यू का प्रयोग करें,बिना हाथ धोंए अपनी आंख,नाक व मुंह को ना छुएं,बिमार ब्यक्ति के सम्पर्क में ना आवें आदि की जानकारी देते हुए उनमें मास्को व पम्पलेटो का वितरण किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On