July 22, 2025 11:53 PM

Menu

सामुदायिक शौचालय में ताला बंद के कारण राहगीरों और रहवासियों ने आपत्ति जताई।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव /जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

 

विंढमगंज सोनभद्र।    विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढवा में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय को बने लगभग 1 माह होने को है ,जिसका उद्घाटन बीते दिनों जिले पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया जा चुका है। इसके बाद भी सामुदायिक शौचालय के मेन गेट में ताला बंद रहने से स्थानीय लोग व बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

स्वच्छ भारत सुंदर भारत प्रधानमंत्री जी का नारा के तहत जहां हर घर शौचालय का निर्माण कराया गया है,उसी के सापेक्ष में ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है । जिसके तहत बूटबेढवा ग्राम पंचायत के हाट पैड व पंचायत भवन के पीछे लगभग 670000 रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय बीते 1 माह पूर्व बनकर तैयार है।  भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि जब सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है, तो बाजार के व्यापारी वर्ग व आने जाने वाले यात्रियों के सुविधा के लिए इस शौचालय को खोल देना चाहिए परंतु ग्राम प्रधान के द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने के बाद भी मेन गेट पर ताला बंद करके रखना काफी निंदनीय है।

वही सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना काफी सराहनीय है , इससे बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों व प्रत्येक सोमवार को लगने वाला बकरी बाजार पर आने वाले व्यापारियों और रोज विंडमगंज बाजार में व्यापार कर रहे व्यापारी वर्ग को शौच व पेशाब करने के लिए काफी परेशानियों का सामना जो करना पड़ता था, वह इस सामुदायिक शौचालय को बनने के बाद समाप्त हो गया है। परंतु ग्राम प्रधान के द्वारा निर्माण कराए जाने के बाद मेन गेट पर ताला बंद करके रखने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री के सपना स्वच्छ भारत सुंदर भारत का सपना सजे हुए है, इसी के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी कराया गया है। परंतु सरकार की छवि खराब करने के लिए सामुदायिक शौचालय के मेन गेट पर ही ताला बंद करके रखा जाना  निंदनीय है।

इस बाबत संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, वही ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बन करके तैयार हैं परंतु संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभी तक पैसे का भुगतान नहीं कराया गया है ,व इस सामुदायिक शौचालय पर ब्लॉक के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मी भी अभी तक नहीं आए हैं। जिसके कारण ताला बंद करके रखा गया है जैसे ही ब्लॉक से नियुक्त किए गए कर्मी आएंगे वह पैसे का भुगतान हो जाएगा, तो मैं ताला चाभी सामुदायिक शौचालय कर्मी को दे दूंगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On