February 6, 2025 2:14 AM

Menu

शिक्षा मंत्री ध्यान दें- भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़ा का केंद्र बना बी0आर0 सी0 दुद्धी – सुरेन्द्र अग्रहरि (भाजपा नेता)

  •  👈 मूल विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर को लेकर बड़ेबाबू द्वारा धन उगाही।
  • 👈 तैनाती कहीं , और ड्यूटी कहीं का बजा रहे है अध्यापक।

दुद्धी – सोनभद्र 
जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र बीआरसी कार्यालय अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जमकर फर्जीवाड़ा खंड शिक्षा अधिकारी /बीआरसी कार्यालय दुद्धी के सह पर खुलेआम खेला जा रहा है। कुछ अध्यापक के इशारे पर फर्जीवाड़ा का खेल सिंडिकेट के तहत खेला जा रहा मूल उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शैक्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करने शासन के निर्देश के क्रम में अन्य कार्य वेरिफिकेशन डेंटिंग पेंटिंग ड्यूटी और मनमाना निष्क्रिय लोगों का महिमामंडन कर जिम्मेदारी पूर्वक निष्ठा और लगन से कार्य करने वाले अध्यापकों की घोर उपेक्षा की जा रही है ,जिसमें महिला अध्यापक शोषण का शिकार बड़े पैमाने पर हो रही है।

दुद्धी बीआरसी क्षेत्र अंतर्गत तैनाती अध्यापकों की कहीं और है और ड्यूटी खंड शिक्षा अधिकारी के अनुकंपा पर मनमाना ड्यूटी किया जा रहा। साल के 14 छुट्टी सरकार द्वारा अनुमन्य है उसके अतिरिक्त छुट्टी दिलाए जाने के नाम पर सूत्रों की माने तो मनमाना रुपए 10000 से ₹20000 तक वसूले जाते हैं, सुदूर ग्रामीण अंचलों में ड्यूटी अध्यापकों द्वारा नहीं की जाती और मैनेज का खेल इस प्रकार से जमकर खेला जाता है।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने सोन प्रभात न्यूज को दिए बयान में शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला कारनामा की बात कही, जिसकी शिकायत शिक्षा मंत्री से करने की बात कही।

क्या कहते हैं खण्ड शिक्षा अधिकारी -? 

खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कोई भी शिक्षक इन दिनों सम्बद्ध नही है केवल कम्प्यूटर आपरेटर है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On