February 23, 2025 1:54 AM

Menu

लिलासी सामुदायिक भवन पर कब्जे से जनता में रोष

आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी
लिलासी/सोनभद्र- सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखंड के लिलासी ग्राम पंचायत में स्थित सामुदायिक भवन परिसर में अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर सामुदायिक भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग की है, इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लिलासी गांव में सामुदायिक भवन पर अतिक्रमण पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 साल से भी पहले का लिलासी बाजार में बना सामुदायिक भवन प्रशासन के मौन रहने के कारण लगातार अतिक्रमण व कब्जे से उपेक्षा का शिकार हो रहा है। पंचायत विभाग की अनदेखी से रखरखाव के अभाव में दरवाजे खिड़की भी निकाल लिए गए हैं ।गांव में कोई भी सार्वजनिक काम के लिए यही स्थान था,उससे भी वंचित होना पड़ रहा है। रही सही कसर बाकी था वह भी पूरा होता दिख रहा है जो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है,उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है ।इस संबंध में ग्राम प्रधान बलराम गुप्ता का कहना है, कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है ।अवैध कब्जा किया गया है तो उसे मुक्त कराएंगे मामले को लेकर सहायक विकास अधिकारी उदय यादव का कहना है कि मामले की जांच करवाएंगे।

 

अपने क्षेत्र से सम्बंधित खबर से हर पल अपडेट रहने के लिए आज ही सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On