July 22, 2025 2:28 AM

Menu

ओवरलोडिंग समस्या-: सागोबांध मार्ग से होकर म्योरपुर, रेनुकूट होते हुए ओवरलोडिंग बालू लदे ट्रकों का आवागमन पुनः शुरू।

म्योरपुर – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ रविकांत गुप्ता- सोनप्रभात

  • जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के ढीले पड़ते ही फिर चालू हुआ ओवरलोडिंग ट्रकों का परिवहन।
  • – कई जगह जाम लगना जैसे घटनाएं आम होते जा रहे साथ ही दुर्घटनाओं को भी मिल रहा बढ़ावा।
  • ट्रकों की रफ्तार से भी सहम रहे लोग, म्योरपुर -सागोबांध में कई अज्ञात ट्रकों से हो चुका है दुर्घटना। कई की जा चुकी है जान। 

सोनभद्र जिले में ओवरलोडिंग समस्या खत्म होने का नाम नही ले रहा, विगत दिनों पहले जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा गठित टीम ने अनेको ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की, जुर्माना भी वसूला। बावजूद कुछ दिन तक मानक के अनुसार वाहनों का परिवहन चला तथा कई गतिविधियां सामने आयी। परन्तु शायद थोड़ी ढील मिल जाने से पुनः ओवरलोडिंग ट्रकों का अवागमन शुरू हो गया है।

 

  • म्योरपुर -सागोबांध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ओवरलोडिंग के दर्द को बयां करता हुआ –

ओवरलोडिंग के कारण सड़को की सूरत बिगड़ती जा रही है, प्रतिदिन सैकड़ो से ज्यादा ओवरलोडिंग ट्रकों का आवागमन नव निर्मित सड़को के लिए काल बनता जा रहा है।

 

  • ओवरलोडिंग ट्रक कही भी कतारबद्ध होकर सड़क पर वाहन खड़े कर दे रहे-

विगत दिनों म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी बाजार में कई ट्रक कतारबद्ध होकर खड़े थे, जिसे देखकर म्योरपुर थाना प्रभारी ने ट्रक ड्राइवरों को फटकार लगाई। बताते चले कि ओवरलोडिंग ट्रक और तेज गति से ट्रकों का चलना क्षेत्रवासियों के लिए गले की फांस बना हुआ है, म्योरपुर से सागोबांध के रास्ते मे कई दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग और ट्रकों के तीव्र गति के कारण घटित हो चुकी है।

ट्रकों के इस तरह परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु उचित और कड़ा एक्शन न लिया जाए तो लगतार हो रहे अप्रिय घटनाओं से गुरेज नही किया जा सकता।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On