February 6, 2025 11:45 PM

Menu

म्योरपुर -: दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का भव्य आगाज, ग्रामीण और नगरीय खिलाड़ियों से सजी टीमो के रोमांचक मुकाबले।

  • – ग्रामीण स्तर की टीमों ने कई बार नगरीय टीमों को दी है शिकस्त, दर्शकों के दो दिन के इंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था।

म्योरपुर – सोनभद्र 

आशीष गुप्ता- सोनप्रभात

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत म्योरपुर खेल मैदान पर आदर्श बॉलीबाल क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय (28 व 29 दिसम्बर 2020) बॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे ग्रामीण और नगरीय कुल 30 से भी ज्यादा टीमें प्रतिभाग करेंगी।

  • ग्राम प्रधान ने किया शुभारंभ-

म्योरपुर ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल ने भूमि पूजन और फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि पन्नालाल जायसवाल द्वारा परम्परानुसार मशाल जलाया गया, प्रतियोगिता शुरू होने से पहले जलती मशाल को लेकर धावक द्वारा ग्राउंड के पांच चक्कर लगाया गया।

  • खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य हेतु अति आवश्यक – लालता प्रसाद जायसवाल(ग्राम प्रधान- म्योरपुर)

आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि लालता प्रसाद जायसवाल ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता समय-समय पर होना जरूरी है। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, इस आयोजन हेतु उन्होंने ने आयोजन समिति को बधाई और आभार व्यक्त किया।

  • युवाओं का आभार , ऐसे आयोजन के लिए -: विशिष्ट अतिथि – पन्नालाल जायसवाल

विशिष्ट अतिथि पन्नालाल जायसवाल ने इस आयोजन के लिए युवाओं को बहुत सराहा, और आभार व्यक्त किया।ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी अनुनय कुमार का स्वागत समाज सेवी हरि सिंह ने बैच लगाकर किया।

  • इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति –

अयोजन के इस अवसर पर आदर्श बाली बाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष ऋतुराज सिंह,सहकोषाध्यक्ष रितिक केशरी,मंत्री आकाश केशरी,खेल प्रभारी अजय अग्रहरी(सोनू),मनोज अग्रहरी(राजू) प्रतियोगिता का संचालक आशीष अग्रहरी(बिट्टू जी)बाली बाल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On