सोनभद्र- सोनप्रभात -(पप्पू यादव /आशीष गुप्ता)
विंढमगंज/ सोनभद्र|राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने अपने लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा उ0प्र0 कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी जी के निर्देशानुसार कांग्रेस के 136वां स्थापना दिवस को पूरे-पूरे देश की हर विधानसभाओं में कांग्रेस जनों को
“किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी है” के तहत पदयात्रा निकालकर किसानों में काले कृषि कानून के संदर्भ में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जाएगा।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201228-WA0014-300x300.jpg)
इसी क्रम में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बकरिहवां तिराहे से दोपहर बारह बजे यह यात्रा चलकर चपकी लैंपस तक पैदल मार्च करते हुए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित है। जिलाध्यक्ष महोदय ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु प्रदेश कांग्रेस ने एक प्रभारी भेजा है यह संपूर्ण कार्यक्रम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय रामराज सिंह गौड़ के नेतृत्व में संपन्न होगा।
उक्त कार्यक्रम में राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व डायरेक्टर त्रिवेणी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के माननीय राजेश द्विवेदी , प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव ज्ञानेंद्र त्रिपाठी , सेवादल के मुख्य संगठक जिला प्रमुख माननीय कौशलेश पाठक, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष,युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,छात्र संगठन के सभी जिला अध्यक्षों ब्लाक अध्यक्षों तथा नगर अध्यक्षों की उपस्थिति शत् प्रतिशत अनिवार्य होगी।
राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष ऋषि राज,बभनी ब्लाक अध्यक्ष ज्ञान बल्लभ दुबे एवं दुद्धी ब्लाक अध्यक्ष सब्बीर अहमद को खासकर जिम्मेदारी सौंपते हुए तीनों ब्लाकों के प्रभारियों क्रमश: जिला महासचिव श्री रोशन जहां एवं ओपी सिंह तथा कृष्ण मुरारी जायसवाल को प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए निर्देशित किया है।
इसके अलावा इस पदयात्रा की सफलता में लगे सभी पदाधिकारियों की व्यक्तिगत मानीटरिंग के लिए जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विंदु गिरी को लगाया है, ताकि कोरोना को देखते हुए सभी को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जा सके। जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने दुद्धी विधान सभा के सभी स्थानीय आदिवासियों वनवासियों मजदूरों और किसानों का आह्वान करते हुए आग्रह एवं अपील किया है, कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रस्तावित पदयात्रा में शामिल होकर देशभर के आंदोलित किसानों को अपना मानवीय समर्थन दीजिए ताकि यह काला कानून निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार को बाध्य किया जा सके।
अंत में श्री मिश्रा ने बताया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुभाष खरवार,जिला पंचायत प्रतिनिधि ह्रदय नारायण, प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति मनोनीत रबी, कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रदेश सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी सहित कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)