March 14, 2025 1:46 AM

Menu

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बीएलओ के खिलाफ मतदाता सूची के साथ मनमाना छेड़छाड़ करने का मिली शिकायत।

  • संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा बीएलओ द्वारा पंचायत निर्वाचन नामावली में निवर्तमान प्रधान के सह पर मृतक व्यक्तियों समेत मनमाना फर्जी नाम घटाने और बढ़ाने का मामला।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र संपूर्ण समाधान दिवस में  ग्राम पंचायत घिवही के बीएलओ के खिलाफ मतदाता सूची में मनमाना किसी का नाम घटाना, बढ़ाने का शिकायत आयी।

घिवही गांव में निर्वाचन नामावली में एक ही व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग क्रमांक पर व जिनकी मृत्यु हो गई है उनका भी नाम व अविवाहित लड़कियों का नाम जो अपने ससुराल चली गई हैं जो दोनों स्थान के मतदाता सूची में है, तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरा नहीं हुआ है का भी नाम फर्जी तरीके से बीएलओ अरुण कुमार पासवान एवं सहायक अध्यापक अरुण कुमार पर्यवेक्षक द्वारा निवर्तमान प्रधान के शह पर फर्जी मतदाता सूची में नाम जोड़कर अपने कर्तव्यों का घोर विरोध करने का आरोप कृपाशंकर एडवोकेट, हृदय यादव, रामेश्वर गुप्ता समस्त निवासी घिवही थाना विंढमगंज सोनभद्र द्वारा लगाया गया है।

ज्ञात कराना है कि जो मतदाता गणेश पुत्र पाचू ,कमलेश पुत्र मानदेव, शिवदास पुत्र राम अवतार, इलायची पुत्र राम बृक्ष पनिका ,तेतरी फुरमान आदि लोग जो स्वर्ग सिधार चुके हैं , उनका भी नाम मतदाता सूची में है।साथ ही नेहा, कृष्णा, आलोक, सुजीत आदि जो नाबालिक हैं का भी नाम मतदाता सूची में जानबूझकर जोड़ने का ग्रामीणों ने आरोप समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर लगाया है।

संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम सोनभद्र ने उप जिलाधिकारी दुद्धी को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। सरकार की नुमाइंदगी ईमानदारी से नहीं करने के कारण कर्मचारियों द्वारा प्रलोभन और दबाव में आकर मनमाना जानबूझकर किया गया एवं पर्यवेक्षक द्वारा अपने कर्तव्यों का घोर विलोप कई जगह करने का मामला आ रहा है जिसके कारण मतदाता चुनाव के समय परेशान रहता है और सिस्टम की घोर लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ता है। जिस पर कार्रवाई जनहित में आवश्यक है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On