February 6, 2025 8:24 PM

Menu

लिलासी भूमि विवाद मामले में अनु0जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सपा व्यास गोंड़ व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड़ पहुँचे निर्माण स्थल।

  • -इसी मामले में म्योरपुर पुलिस 15 महिलाओं को ले गई थी थाने, 6 को भेजा गया था जेल।
  • -पुलिसिया कार्यवाई में हिंसात्मक व्यवहार को लेकर आदिवासी महिलाओं ने पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड़ से लगाई थी न्याय की गुहार।
  • – 11 जनवरी की करीब शाम 6 बजे निर्माणाधीन स्थल पर पहुँचकर की पूछताछ, अजित गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष सपा पर अकारण हांथ छोड़ने का लगाया आरोप।
  • -अजित गुप्ता द्वारा सूचना देने पर पुलिस चौकी लिलासी प्रभारी राजेश मौर्य ने लिलासी में तैनात पीएसी के साथ लिया निर्माणाधीन स्थल का जायजा।

सोनभद्र – सोनप्रभात

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी गांव/चौकी  में भूमि विवाद धीरे धीरे बड़ा स्वरूप लेने लगा है। बताते चले कि इस मामले को लेकर 15 आदिवासी महिलाओं को म्योरपुर पुलिस थाने ले जाकर कार्यवाही करते हुए 6 को जेल भेज चुकी है।

 

  • पुलिसिया कार्यवाही को लेकर आदिवासी महिलाओं ने पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड़ से लगाई थी गुहार-

बीते 11 जनवरी की शाम विजय सिंह गोंड़ और समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व्यास जी गोंड़ लिलासी में स्कूल भवन निर्माणाधीन स्थल पर पहुँचे, जहाँ स्कूल संचालिका आनंदिता गुप्ता के पति अजित गुप्ता से बातचीत की और भूमि के दस्तावेज से जुड़ी बातों की जानकारी ली।

  • पूछताछ के दौरान पूर्व मंत्री व्यास गोंड़ द्वारा थप्पड़ मारने का लगाया गम्भीर आरोप। सपा  दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने दी सफाई।

इस दौरान अजित गुप्ता के ऊपर हांथ छोड़ने का भी आरोप अजित गुप्ता ने लगाया, सोनप्रभात को दिए बयान में अजित गुप्ता ने बताया कि दस्तावेज सम्बन्धी जानकारी लेने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सबके सामने मुझपर हांथ छोड़ा जो न्याय संगत नही है। वहीं सपा दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने सफाई देते हुए कहा कि पैर फिसलने के कारण हांथ कंधे पर चला गया।  बावजूद निर्माणाधीन दीवालों को गिराने की बात भी कही गई, जिससे अजित गुप्ता की परेशानी बढ़ गयी है।

  • पूर्व प्रकाशित खबर-  

 इसे भी पढ़े क्लिक करें -: लिलासी में शांतिभंग के मद्देनजर 6 महिलाओं को भेजा जेल, 9 को जमानत पर रिहा, निर्माणाधीन विद्यालय भवन में डाल रहे थे विघ्न। 

 

अजित गुप्ता के द्वारा थाने पर सूचना देने के बाद चौकी प्रभारी राजेश मौर्य ने पीएसी बल के साथ लिया निर्माणाधीन स्थल का जायजा, उक्त मामले को लेकर अजित गुप्ता ने एफआईआर करने और न्याय पाने हेतु आगे भी कदम उठाने की बात कही। म्योरपुर एसओ और दुद्धी सीओ द्वारा मामले की जांच हो रही है की बात कही गयी।

  • पूर्व प्रकाशित खबर – 

इसे भी पढ़े  ,क्लिक करें -:   लिलासी के आदिवासी महिलाओं ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ से इंसाफ की गुहार लगाई। –

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On